वाइल्ड एनिमल रिपेलेंट प्रॉडक्ट के फायदे 

युक्तिराज प्रावेट लिमिटेड मे सभी किसान बंधू ओका हार्दिक स्वागत है. हमारा भारत देश यह कृषि प्रधान देश है किसानो की ढेर सारी समश्या होती है इस मे से एक है जंगली जानवर जैसे सूअर, नील गाय, हरिण उनसे होनेवाला खेती का नुकसान. उनको खेती मे न आए इस लिए हमारे किसान भाई को रात भर खेती मे बॅटरी लेकर गस्त करनी होती है. हमने एक ऐसा डिवाइस विकसित किया है जिसकी माध्यम से यह समश्या दूर हो जाएंगी. वाइल्ड एनिमल रिपेलेंट यह सोलर पर चलनेवाला डिवाइस है उस मे 5 एलईडी लाइट लगे होते है और साइरन लगा होता है. उसे किसान को उनके खेती के मध्य भाग मे रखना होता है. फसल के हाइट के अनुसार. यह सिस्टम अपने आप हर 2 मिनट मे 5 लाइट वन बाय वन चालू करता है और साइरन बजता है लगभग 150 से 200 मीटर तक उसकी लाइट गिरती है उस से खेती मे जंगली जानवर नहीं आते, और खेती के लाखो रुपये की फसल सुरक्षित रहती है. इस डिवाइस के साथ सोलर पेनल और एक लाइट भी दिया जाता है जब बिजली नहो तब किसान घर या खेती मे इस लाइट का उपयोग कर सकता है. इस डिवाइस को किसान घर से चार्जिंग करके साथ लेकर जा कर खेती मे लगा सकता है या कायम के लिए खेती मे लगा सकता है. यह सिस्टम कैसे काम करता है उसकी विडिओ नीचे दी है. इस प्रोडक की 6 महीने की वारंटी है केवल पानी से भिगना नहीं चाहिए और टूट फुट नहीं होनी चाहिए. इस प्रोडक मे रिचाजेबल बॅटरी होती है जो की हर 6 महीने मे बदलनी होती है लग भग 350 रूपये आप खरीद सकते है बॅटरी की कोई वारंटी नहीं. इस डिवाइस की अधिकतम विक्री किंमत है 6999 रुपये. यह डिवाइस कैसे काम करता है उसका विडिओ नीचे दिया है. उसे आप देख सकते है. कंपनी के लिगल डाकुमेंट देखने के लिए लिगल पेज को विजिट करे. कंपनी का पत्ता और कांटैक्ट नंबर जानने के लिए कांटैक्ट अस पेज को विजिट करे.